क्राइम
पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी को भारत लाने की कोशिशें तेज, ईडी एंटीगुआ एयर-एंबुलेंस भेजने के लिए तैयार


मुंबई, ब्लिट्ज ब्यूरो।
पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ो रुपये के लोन फ्रॉड के मुख्य आरोपी हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी चल रही है। पिछले सप्ताह मेहुल चौकसी ने स्वास्थ्य कारणों को हवाला देते हुए कहा था कि चूंकि वह गंभीर बीमार है, इसलिए हवाई यात्रा नहीं कर सकता। स्वस्थ होते ही वो भारत लौटेगा।
इस पर प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा कि अगर मेहुल चौकसी बीमार हैं, तो हम एंटीगुआ एयर एंबुलेंस भेज सकते हैं। ईडी ने अपने जवाब में कहा कि कानूनी कार्यवाही में देरी करने के लिए बीमारी का बहाना बनाया जा रहा है। विदित हो कि मेहुल चौकसी फिलहाल एंटीगुआ में हैं। मेहुल ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि वो बीमारी की वजह से देश के बाहर हैं, ठीक होते ही भारत लौट जाएंगे।
प्रवर्तन निदेशालय ने अपने हलफनामे में कहा है कि आरोपी चौकसी कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। चौकसी को पूछताछ में सहयोग करने के लिए कई बार विभागीय नोटिस जारी किया गया, मगर हर बार उन्होंने नजरंदाज किया। वहीं चौकसी का दावा है कि उनकी .6129 करोड़ की संपत्ति सील कर दी गई है। ये तथ्य भी गलत हैं। ईडी द्वारा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार ईडी ने सिर्फ 2100 करोड़ की संपत्ति सील की है।
ईडी ने कोर्ट से कहा है कि एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम भी जाएगी। चौकसी ने ये भी कहा कि जांच एजेंसियां जैसे ईडी और सीबीआई एंटीगा में उसके वर्तमान निवास पर उनसे पूछताछ कर सकती हैं। ईडी का दावा है कि चौकसी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे। उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। इसके अलावा इंटरपोल ने रोडकार्नर नोटिस भी जारी किया है।