क्राइम
फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में अजीत जोगी के पुत्र अमित गिरफ्तार


रायपुर, ब्लिट्ज ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस हिरासत में लिया गया है। मरवाही सदन से उनकी गिरफ्तारी के समय जोगी के आवास पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। अमित जोगी को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तब जब कर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।
बिलासपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि अमित जोगी ने 2013 के विधानसभा चुनाव के समय गलत हलफनामा दिया था। चुनाव आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में उन्होंने जन्मस्थान के बारे में गलत जानकारी दी थी। इसी हलफनामे के खिलाफ भाजपा के मरवाही विधानसभा के उम्मीदवार रही समीरा पैकरा ने फरवरी में गौरेला थाना में अमित जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
भाजपा प्रत्याशी का आरोप है कि अमित जोगी का जन्म अमेरिका में हुआ था जबकि उन्होंने अपने शपथपत्र में गौरेला क्षेत्र का सारबहरा गांव को जन्मस्थान बताया था। पैकरा का आरोप था कि अमित जोगी ने अवैध तरीके से सारबहरा गांव का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया। एसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार इस मामले की 6 महीने तक जांच की गई।
जांच के बाद गलत तथ्य देने की वजह से अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया। उच्च न्यायालय ने इस वर्ष जनवरी में छत्तीसगढ़ की तत्कालीन विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने का हवाला देते हुए समीरा पैकरा की याचिका खारिज दी थी। अमित जोगी जब विधायक थे तो 3 फरवरी 2018 को उनके खिलाफ गोरेला थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत उन पर केस दर्ज किया गया था।
पैकरा ने अपने शिकायती पत्र में इस बात का उल्लेख किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व विधायक पुत्र अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथपत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम पंचायत सारबहरा गौरेला का उल्लेख किया जबकि उनका जन्म 1977 में अमेरिका के टेक्सास शहर स्थित डगलॉस में हुआ था।